#Jind #SexualAbuse #Brother-in-Law
Jind की एक 14 Year की Minor ने Baby जन्म दिया है। पेट दर्द के बाद हालत बिगड़ने पर किशोरी को Pgi Rohtak में दाखिल कराया गया था। वहां पर उसने बालिका को जन्म दिया तो परिजन और डॉक्टर हैरान रह गए। बाद में मामले की शिकायत पुलिस को की गई। किशोरी को गर्भवती करने के आरोप उसके भाई के साले पर लगे हैं।